#Assembly #elections in #MadhyaPradesh
मुरैना। BIG NEWS : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है, अचार संहिता का पालन करवाने बॉर्डर समेत जिलेभर में चेकिंग पॉइंट बनाये गए है। जहाँ लगातार चेकिंग के दौरान चुनाव में लुभाने वाली सामग्री और नगदी जब्त की जा रही है। वहीं इसी कड़ी में पुलिस व एफ़ एस टी टीम को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। टीम को चेकिंग के दौरान यात्री बस में 3 क्विंटल 40 किलो चाँदी के ज़ेवर मिले है, जिसमे पायल, बिछिया, व चाँदी की चेन शामिल है।
बताया जा रहा है कि यह चाँदी के के ज़ेवर विधानसभा चुनाव में बाँटने के लिए के लिए लाया जा रहा था, आगरा से इंदौर जा रही बस में राजस्थान व मुरैना की सीमा पर बने चंबल राजघाट पुल अल्लबेली चौकी पर यह कार्यवाही की गई है। फ़िलहाल एफ़ एस टी टीम ने सभी चाँदी ज़ब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है, इसके साथ ही पुलिस भी इस मामले की जाँच में जुटी है कि यह किसके द्वारा कहाँ भेजी जा रही थी।