आरंग। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लग गया हैं। प्रदेश में चुनाव की तैयारी का जायजा लेने और बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता को चुनाव के प्रति सजग करने के लिए देश के पूर्व केद्रीय कानून मंत्री एवम रायपुर जिला ग्रामीण के प्रभारी रविशंकर प्रसाद आज मोरध्वज की नगरी आरंग पहुंचे।
इन्हें भी पढ़ें : CG Assembly Elections 2023 : खुशवंत गुरु का चुनाव प्रचार तेज, आरंग विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बोले – अउ नहीं सहिबो बदल के रहिबो
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लिया और 23 के चुनावी रण में जीत हासिल करने के उपाय भी बताए। भाजपा के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। तब से इस राज्य का विकास रुक गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। रमन सिंह की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और किसान से लेकर आदिवासी वर्ग के लोगों के विकास के लिए निरंतर काम किया। लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने 5 सालों में प्रदेश का विकास अवरूद्ध कर दिया। ऐसी सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में जड़ से उखाड़ कर फेकना होगा।