शहडोल। CRIME NEWS : जिले के बुढार थाना क्षेत्र में 25 लाख रु की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जंहा रीवा से शहडोल आए एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए शार्टकट में पैसा कमाने के लिए शातिर किडनैपर बन बैठा, जिसने पहले गूगल और यूट्यूब में किडनैप कैसे करते है इसकी वीडियो सर्च की और फिर फिल्मी अंदाज में पड़ोस में रहने वाले एक गुप्ता परिवार के व्यापारी को उसके लड़के को किडनैप करने की उसके मोबाइल में धमकी भरा मैसेज भेजकर 25 लाख रु की फिरौती की मांग की परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक कें खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शहड़ोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के शहडोल बुढार मार्ग पर रीवा से आकर बुढार रहने वाला एक नाबालीग लड़का जो ट्रांसपोर्टिंग पर काम कर रहा था, युवक को एक लड़की से इश्क हो गया जिससे वह शादी करना चाहता था , जिसके लिए उसे पैसों के जरूरत थी, उसी जरूरत को पूरा करने के लिए युवक ने पहले मोबाइल पर फिरौती मांगने की कुछ वीडियोज सर्च किया और ट्रांसपोर्ट के सामने रहने वाले एक गुप्ता परिवार के व्यपारी के एकलौते बेटे के अपहरण के नाम पर मोबाइल में मैसेज में धमकी देकर पहले 20 लाख रु की मांग किया , परिजनों ने मामले की जानकरी बुढार पुलिस को दी, इस बात की जानकरी गुमनाम किडनैपर को लगी, जिससे वह नाराज हो गया और फिरौती की रकम बढ़कर 25 लाख रु कर दिया, जिससे परिजनों ने मामले की शिकायत बुढार थाने व शहड़ोल एएसपी से की , परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले के पडताल में जुट गई, और साइबर सेल की मदद से पुलिस आरोपी कों पकड़ लिया है।
इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है मोबाइल पर फिरौती रकम मांगने का एक मामला सामने आया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए फिरौती मांगने वाले को पकड़ कर बाल न्यायालय पेश किया गया है।