महासमुंद। MAHASMUND CRIME : जिले के अंतर्गत बसना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो मोटरसाइकिल पर गांजे की तस्करी कर रहा था।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसना थाना प्रभारी और उनकी टीम वाहन चेकिंग तेज कर दी है। इसी के तहत गढफुलझर के परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी और इसी चेकिंग के दौरान मोटर सायकल बजाज प्लेटिना में एक व्यक्ति सवार होकर आया. जिसके पीछे में एक नीला रंग की प्लास्टिक बोरी रखा हुआ था जिसे रोककर बोरी की तलाशी ली गई। बोरी की तलाशी लेने पर गांजाप्राप्त हुआ। नाम व पता पूछने पर अपना नाम विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उम्र 55 साल निवासी गाजियाबाद ,उ0प्र0 का रहने वाला बताया।
जिसके कब्जे से एक नीला रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 16 किलो ग्राम जिसकी कीमत 8 लाख रूपये, मोटर सायकल बजाज प्लेटिना कीमती 20 हजार रूपये , एक टच स्क्रीन मोबाईल 5 हजार- रूपये ,नगदी रकम 500 रूपये, कुल 8 लाख 25 हजार, 500 रूपये को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।