बडवानी जिले के ग्राम भवति में किसान अमरसिंह वास्कले के कुएं में खूंखार तेंदुआ गिर गया जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ।इस पर किसान ने ग्रामीणों व वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से पिंजरे का उपयोग कर तेंदुए को बाहर निकाला गया। इसके बाद पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा तेंदुए का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी के मौसम में अक्सर जंगली जानवर शिकार की तलाश में गहरी खाई, कुएं में गिर जाते हैं। ऐसा ही बसेड़ी भाटी में देखने को मिला। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।