जबलपुर : MP NEWS : केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah ) का जबलपुर आगमन हुआ जहां अमित शाह जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से सीधे राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ साहब के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे, जहां उनके द्वारा आदिवासी जननायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS : क्या गोंडवाना पार्टी से घोषित मानपुर प्रत्याशी बिगाड़ देंगे भाजपा और कॉंग्रेस का गणित ?
इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदेश और केंद्र के भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे. कुछ देर रुकने के बाद अमित शाह भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय रानीताल के लिए रवाना हुए जहां अमित शाह प्रमुख जनों की बैठक लेंगे. वहीं अमित शाह महाकौशल समेत जबलपुर की वास्तविक स्थितियों का कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से जायजा लेंगे. वही टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं से भी अमित शाह संवाद कर सकते हैं.
MP NEWS भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार आदिवासी जननायकों का सम्मान किया जाता है, केंद्र एवं प्रदेश स्तर के नेताओं के द्वारा समय-समय पर अनेकों काम आदिवासी जननायकों के नाम पर किए जा रहे हैं चाहे रानी दुर्गावती के नाम पर चल रहे कार्य हो चाहे रानी कमलापति स्टेशन का नाम हो, भारतीय जनता पार्टी आदिवासी जननायकों को लेकर हमेशा से कार्य कर रही है. जहां कांग्रेस के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य आदिवासी जननायकों के लिए नहीं किया गया.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपने घर से चुनाव को लेकर भी बाहर नहीं निकल पा रहे है, कांग्रेस के अंदर टिकट वितरण की आग और बगावत शांत नहीं हो पाई है जबकि भारतीय जनता पार्टी अपने 18 साल की कार्यकाल को और विकास को लेकर जनता के बीच जा रही है, जहां मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आगामी समय में बनने जा रही है. डबल इंजन की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जनता का समर्थन भरपूर मिल रहा है.