रायपुर । विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रायपुर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है ।प्रदेश के भीतर और राज्य की सीमा पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी बीच राजधानी रायपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।
इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के बढ़ईपारा स्थित आरा मील के पास क्राईम एंड साईबर यूनिटऔर थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम पैदल पेट्रोलिंग करने के साथ दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरन एक्टिवा वाहन क्रमांक CG/04/एच पी/5211 में सवार एक शख्स कार्टून में कुछ सामान लेकर जा रहा था, संदेह होने पर जब तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए। कार्टून में भारी मात्रा में सोने के जेवर और सोने का बिस्किट रखा हुआ था. जब इसके बारे में शख्स से पुछा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दे पाया। मामले में पुलिस ने वरूण गोयल (उम्र 35 साल) पिता कमल किशोर गोयल वरूण गोयल निवासी गुढ़ियारी के कब्जे से जेवरात और सोने की बिस्किट वजनी 589 ग्राम जब्त किया है, जिसकी कीमत 36,81,250 रूपये आंकी गई है. आजाद चौक पुलिस ने धारा 102 जा.फौ. के तहत जब्ती की कार्रवाई कर मामले की जांच में जुटी हुई है।