रायपुर। CG NEWS : पिछले कई वर्षों से 1000 रुपए मासिक न्यूनतम पेंशन (monthly minimum pension) को साढ़े सात हजार रुपए महंगाई भत्ता साथ में देने विधवा पेंशन को सौ प्रतिशत करने एवं अन्य मांगों को लेकर ई पी एस 95 पेंशनर्स, “राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले संघर्षरत है। प्रधान मंत्री महोदय से दो बार, 4 मार्च 2020 और 5 अगस्त 2021 को केंद्रीय नेतृत्व कमांडर अशोक राउत, राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय महासचिव हेमा मालिनी, मथुरा सांसद की अगुवाई में मिल चुके हैं। लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है। इसी बीच कई मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों से गुहार लगाई गई है।
उच्चतम न्यायालय के फैसले दिनांक 4 नवंबर 22 के क्रियान्वय में हो रही अकारण विलंब के कारण भी संबंधित सदस्यों में अत्याधिक नाराजगी है। ई पी एफ ओ कार्यालय स्टाफ की कमी का रोना रो रहे हैं। दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को रायपुर में हुए अधिवेशन में में लिया गया कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति” के निर्णयानुसार, छत्तीसगढ़ से भी ज्यादा से ज्यादा पेंशनर्स 7 दिसंबर 23 को दिल्ली रामलीला मैदान में पहुंच कर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे उद्देश्य है कि लाखों लोग पूरे देश से रामलीला मैदान पहुंचे ताकि सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा सके। 8 दिसंबर से जंतर मंतर में प्रस्तावित क्रमिक भूख हड़ताल और अनशन भी अनवरत जारी रहेगा।
श्री एल एम सिद्दीकी, राज्य अध्यक्ष राष्ट्रीय संघर्ष समिति, छत्तीसगढ़ राज्य ने आव्हान किया कि छत्तीसगढ़ राज्य के उन प्रमुख शहरों से जहां अधिकतम पेंशनर्स निवासरत हैं, कम से कम प्रत्येक जिले से सौ लोग निकलें और दिल्ली पहुंचे जिसके लिए अभी से तैयारी की जरूरत है। वृहद बैठक में लगभग सभी जिलों एवम विभागों के प्रतिनिधि पर्याप्त संख्या में मौजूद थे और सभी ने रामलीला मैदान में प्रस्तावित 7 दिसंबर का धरना और 8 दिसंबर से जंतर मंतर में क्रमिक अनशन की सफलता के लिए आश्वासन दिया कि वे अपने सदस्यों के साथ अधिक से अधिक तादाद में दिल्ली पहुंचेंगे।
बैठक में पूर्वी भारत के समन्वयक जनाब एजाजुर रहमान, रायपुर से एफ सी आई रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यू वरदराजन, एनएमडीसी के जी पी सिंह, बी जे पटनायक, सुजॉय कुमार, एनटीपीसी के एच एन यादव, राज्य वन विकास निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नारायण भावसार, आदिम जाति विभाग के जी पी ताम्रकार, बालको सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के महासचिव पी एल सोनी, बचेली के आर एल साहू, डी साहू, किरंदुल के डी आर यादव एवम जफर अली, एच एस सी एल रिटायर्ड एम्प्लॉय एसोसिएशन के अध्यक्ष जनाब कुरेशी, मार्कफेड के अध्यक्ष डी के गोरहा, भिलाई के के एस ठाकुर, दुर्ग के ए के सिंह, ए के राजपूत एवम अन्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि देश के 77 लाख पेंशनर्स में अत्याधिक नाराजगी है, रोष है और इन्ही के साथ छत्तीसगढ़ के सवा लाख पेंशनर्स भी कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहेंगे।