रायपुर। RAIPUR NEWS : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर दौरे पर हैं। रविवार को जेपी नड्डा ने रायपुर के अम्लीडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 106वें एपिसोड के दौरान राष्ट्र के साथ अपने विचार साझा किया। गांधी जयंती पर कनॉट प्लेस में खादी स्टोर पर एक दिन में हुई रिकॉर्ड बिक्री का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल अभियान को और बढ़ाने की अपील की. उन्होंने लोगों को इस बार भी दिवाली के त्योहार पर घरेलू कारीगरों के उत्पाद खरीदने पर जोर दिया.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है. इसकी नींव सरदार पटेल की जन्म जयंती के मौके पर रखी जा रही है. इस संगठन का नाम- मेरा युवा भारत यानी MYBharat है. MYBharat संगठन भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा.
भारत दुनिया का बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग हब बन रहा: पीएम मोदी
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग हब बन रहा है. कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रहे हैं. अगर हम उन प्रोडक्ट को अपनाते हैं, तो मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलता है. ये भी लोकल फॉर वोकल ही होना है. उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट को खरीदते समय यूपीआई का इस्तेमाल करें. इसे जीवन में एक आदत बना लें।