रविन्द्र विदानी/महासमुंद। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। इसी परिपेक्ष में जिला पुलिस ने उड़ीसा से गुजरात ले जा रहे एक करोड़ की साड़ी बरामद की है वहीं, उड़नदस्ता टीम ने बसना विधानसभा में 275 नग साड़ी 60 हजार कीमत की नवागांव में राजेश भोई के घर से बरामद की हैं।
हम आपको बता दें कि सरायपाली के सिंघोड़ा थाना पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा से आ रही एक ट्रक से एक करोड़ रुपए की साड़ियों को जब्त करने में सफलता हासिल की है दरअसल, छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सिंघोडा पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से आयसर ट्रक तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। वाहन में ट्रक का चालक था जिससे पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सहदेव राना उम्र 34 निवासी हजारीबाग, झारखण्ड निवासी होना बताया। जिससे पुछताछ करने पर वाहन में साड़ी कपडा होना बताया और पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर 99 नग प्लास्टिक सफेद बोरी में भरी कुल 16 हजार नग साड़ी मिला। जिसके के संबंध में पुछताछ करने पर चिरकुंडाधनबाद से लोड कर सूरत ले जाना बताया। उक्त साड़ियों के संबंध में सहदेव राना द्वारा उक्त साड़ियों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया।
पुलिस की टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति के पास से आईचर ट्रक कीमती लगभग 10 लाख रूपये एवं ट्रक के डाला में 99 बोरियो मे भरी हुई लगभग 16 हजार नग साडी कीमती लगभग 1 करोड़ रूपये कुल कीमती 1 करोड़ 10 लाख रूपये जब्त कर थाना सिंघोडा में धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्रवाई किया गया।