गरियाबंद।युवाओं में बढ़ते नशा के लत को खत्म करने और युवाओं को विकास की नई दिशा में ले जाने के साथ समाज को नशा मुक्त करने गरियाबंद जिला पुलिस द्वारा नगर के हाई स्कूल,आत्मानन्द स्कूल महाविद्यालय,कोचवाय पुल के साथ सीटी कोतवाली परिसर में लघु फ़िल्म का निर्माण किया गया। धूम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयास रत है।
इसी तरह नशे के ऊपर बनाए फ़िल्म में माध्यमिक स्कूल के कुछ बच्चो में सिगरेट पीने का लत रहता है ,उनके द्वारा स्कूल के सीधे बच्चो का मजाक उड़ाया जाता है,वही स्कूल के बिगड़ैल लड़के आगे कालेज पहुँचते पहुँचते शराब के आदि हो जाते है,और नशे की हालत मोटरसाइकिल से दुर्घटना कर बैठते है,जिन्हें पुलिस थाना ले जाते है ,वहां थाना का प्रभारी वही स्कूल के सीधे लड़के रहता है ,उसे देखकर बिगडैल लड़के अफसोस करते है ,तब तक उनका समय निकल चुका होता है और वे सिर्फ हाथ मलते दिखते है।इस लघु फ़िल्म का छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के मशहुर डायरेक्टर हेमंत तिवारी स्टोरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल कलाकार हिमांशु यादव,अमन तिवारी,जुनैरा खान,कनक राजपूत,कुशल तिवारी,वसीम खान को रखा गया है
गरियाबंद पुलिस द्वारा गरियाबंद ज़िले में नारकोटिक्स ड्रग्स व अवैध नशा के ख़िलाफ़ एक जागरूकता और कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है-डीसी पटेल
गरियाबंद ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल ने शहर नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “नया सवेरा” की जानकारी दी। उन्होंने बताया की नशा बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान श्री पटेल ने नशे के विरुद्ध स्वरचित एक नया सवेरा नाम शॉर्ट मूवी भी लाँच किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा की आप सब की सतर्कता, सजगता से ही नशे से ग्रसित लोगों को मुख्य धारा में वापस लाया जा सकता है।हम सबको मिलकर नशा मुक्त समाज बनाना है साथ ही नशे का व्यापार करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकता है,आप सभी इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे ताकि लोगो में जागरूकता आए खास कर युवाओं और स्कूली बच्चों में
इस फ़िल्म निर्माण में सहयोगी के रूप में भीम निषाद , योगेश तिवारी,यश साहू,मनीष ठाकुर सूरज यादव,चूमन ठाकुर को रखा गया है।ज्ञात हो कि शराब तम्बाकू या तम्बाकू युक्त निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गों में गंभीर व्याधियां परिलक्षित हो रही है,जो सभी के लिए चिंता का विषय है।इस फ़िल्म के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा जन चेतना विकसित करने हेतु जन सहयोग से नशापान के दुष्परिणामों युवाओं और आमजन लोगो तक पहुचाना इसका उद्देश्य है।फ़िल्म में शराब तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों को दिखाना व दुष्प्रभावों की जानकारी समुदाय में देना है।