केरल के एर्नाकुलम में रविवार को सिलसिलेवार धमाकों के मामले की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को इसकी घोषणा की। विजयन ने कहा कि सोमवार यानि आज को मामले को लेकर एक सर्वदलीय बैठक होगी।
डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने केरल के एर्नाकुलम जिले के एक कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। शख्स ने दावा किया है कि उसी ने प्रार्थना सभा स्थल पर बम रखा था। उसने दावा किया कि वो प्रार्थना सभा में शामिल समूह के लोगों में से एक है। फिलहाल, केरल पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है। केरल ADGP एमआर अजित कुमार ने कहा कि हम इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।
धमाकों में IED का यूज किया गया
केरल के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के लिए जांच जारी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि धमाकों में IED का यूज किया गया था, जो एक टिफिन में रखा था। हालांकि, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है और विस्फोटक की पहचान के बारे में फोरेंसिक जांच के बाद ही निश्चित तौर पर कुछ कहा जा सकता है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि धमाकों के बाद 52 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से घायल छह लोगों में से एक 12 साल का बच्चा है। वहीं, 7 घायलों को कलामासेरी मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि दो लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि एक मरीज की हालत गंभीर है।