मनासा। मध्य प्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन वर्ष 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी आर एन व्यास के मार्ग दर्शन में अवेध मदिरा के आसवन परिवहन एवम विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आबकारी विभाग नीमच की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी के नेतृत्व में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं।
read more : MP NEWS: कालापीपल में स्वयं सेवकों ने निकाला पद संचलन,सैकड़ो की संख्या में स्वयं सेवक हुए शामिल
शराब माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर काम चल रहा जैसे ही इसकी भनक आबकारी विभाग को लगी तो शराब बनाने के ठिकानों पर आबकारी विभाग ने दबिश देकर कारवाई कि । जहां पर भट्टीयों पर शराब माफियाओं द्वारा कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा था। शराब तैयार होने के बाद उनको थैलियों में पैक करके घरों में रख कर बेचने के लिए रख दी जाती है। जिससे कोई इस जहर कि रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने मनासा क्षेत्र के गांवो दबिश दी गई है। जहां कारवाई को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी मुताबिक ग्राम भांडीया एवम ग्राम चपलाना मे छापेमारी कर 80 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त किया एवं 2200 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया।
इनका रहा अहम योगदान
छापेमारी के दौरान 2 अज्ञात एवम 2 ज्ञात प्रकरण आरोपी सावरी पति महेंद्र बाछड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी चपलाना ! आरोपी ममता पति बिजेश बाछड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी चपलाना के विरुद्ध कायम किए गए। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विष्णु सिंह यादव , महेश गहलोत, बलवंत भाटी , राकेश ररोतीया , हंसराज बिलवाल का सराहनीय योगदान रहा |विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।