निवाड़ी – ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या कहा जाता है और ओरछा में भगवान श्री रामराजा सरकार को राजा के रूप में पूजा जाता है,ओरछा मंदिर में आज से राम राजा सरकार के दर्शन के समय में बदलाव हो गया है, अब सुबह एक घंटे देर से दरबार लगाएँगे राम राजा सरकार और रात्रि में एक घंटे पहले विश्राम के लिये चले जाएँगे राम राजा ।
विश्व प्रसिद्ध श्री रामराजा मंदिर में रामराजा सरकार के दर्शनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है, ये प्रक्रिया सदियों से चली आ रही है, अब भगवान श्री रामराजा सरकार के दर्शन सुबह 9 बजे आरती के साथ होंगे और दोपहर 1 बजे राजभोग आरती के बाद पट बंद हो जाएँगे इसी प्रकार शाम को 7 बजे मंदिर खुलेगा और रात 9.30 पर शयन आरती के साथ पट बंद कर दिये जाएँगे, यह एक राजशी परंपरा है, कार्तिक कृष्ण प्रथमा शीतकालीन समय में परिवर्तन होता है, दर्शनों के समय में बदलाव की यह प्रक्रिया साल में दो बार की जाती है।