रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रायपुर के सभी प्रत्याशियों के नामांकन रैली निकाली और शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया। इस दौरान बड़ी भीड़ जुटाई गई जिससे ट्रैफिक जाम की स्तिथि उत्पन्न हुई। रायपुर संभाग की सभी सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, जनता कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा।
रायपुर पश्चिम से प्रत्याशी कांग्रेस विकास उपाध्याय
रायपुर पश्चिम से प्रत्याशी बीजेपी राजेश मूणत
रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा
रायपुर उत्तर से प्रत्याशी बीजेपी पुरंदर मिश्रा
आरंग विधानसभा से प्रत्याशी बीजेपी खुशवंत साहेब
आरंग विधानसभा से प्रत्याशी कांग्रेस शिव कुमार डहरिया
धरसीवा विधानसभा से प्रत्याशी बीजेपी अनुज शर्मा,
रायपुर ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल साहू
अभनपुर विधानसभा से प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू
रायपुर दक्षिण से जनता कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप साहू समेत अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
रायपुर दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल को आशीर्वाद देने उनके VIP रोड स्थित निवास में संत पहुंचे। 100 से अधिक की तादाद में पहुंचे संत और पुजारी ने बृजमोहन अग्रवाल को विजय का आशीर्वाद दिया। इसके बाद एक रैली लेकर बृजमोहन अग्रवाल एकात्म परिसर पहुंचे यहां से कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया। उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
रायपुर पश्चिम के प्रत्याशी राजेश मूणत मोहल्ले के महिलाओं बुजुर्गों के साथ निकले। कार्यकर्ताओं का जत्था मूणत के साथ था। रास्ते में दिखने वाले मंदिरों में माथा देखते हुए राजेश आगे बढ़े। भाजपा कार्यालय के पास उनके भी समर्थक पहुंचे और रैली आगे बढ़ी।
रायपुर पश्चिम के विधायक और पार्टी के युवा नेता विकास अपनी पत्नी के साथ बाइक से रैली निकालते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
पंकज शर्मा ने अपने घर से रैली निकाली और समर्थकों के साथ नामांकन जमा किया। विकास उपाध्याय ने गुढ़ियारी मंगलम से अपनी यात्रा शुरू की और पंकज शर्मा ने बांसटाल से।
भारी भीड़ से हुआ ट्रैफिक जाम
सभी राजनितिक पार्टियों ने रायपुर में नामांकन रैली का आयोजन तो कर दिया मगर इसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। टिकरापारा, शारदा चौक, तत्यापारा चौक, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक मेकाहारा चौक, एकात्म परिसर जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे। कुछ जगहों पर एंबुलेंस भी फंसी नजर आई जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी स्थिति को संभालने में जुटे रहे पर भारी भीड़ उनपर भारी पड़ती नजर आयी और लोग परेशान होते रहे।