आंध्रप्रदेश। TRAIN ACCIDENT : आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई. इस रेल हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 के करीब यात्री घायल हुए हैं। रेल हादसे में मृतकों और पीड़ितों के आश्रितों को सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है।। इस घटना को लेकर पीएम और रेलमंत्री ने शोक संवेदना प्रकट की है।
विशाखापट्टनम से रायगढ़ा जा रही दो पैसेंजर ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में 13 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। वही 40 से अधिक गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन ट्रेनों में एसइसीआर के यात्री तो नहीं इसकी तस्दीक कराई जा रही। हादसे के बाद रेल प्रशासन के साथ स्थानीय लोग रात भर बचाव कार्य में जुटे रहे।
आंध्रप्रदेश सरकार रेलवे हादसे में मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये और गम्भीर घायलों को 2-2 लाख व सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
घटना के बाद एमपी, महाराष्ट्र, हावड़ा से होकर आंध्रप्रदेश जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है। फिलहाल अस्त व्यस्त हुए और ट्रेक व विद्युत पोल को व्यवस्थित करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।