बलरामपुर। CG BREAKING : टिकट काटने से नाराज कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज (Congress MLA Chintamani Maharaj) आज भाजपा पार्टी में शामिल हो गए है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया। चिंतामणि महाराज अपने समर्थकों के साथ अंबिकापुर के राजमोहनी भवन में फिर से भाजपा की सदस्यता ली। इसके लिए अंबिकापुर जिले के राजमोहिनी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेता मौजद रहे।
बता दें कि सामरी विधानसभा सीट से विधायक चिंतामणि महाराज को कांग्रेस ने इस बार टिकट नहीं दिया है। टिकट कटने से नाराज चिंतामणि महाराज ने बीजेपी के टिकट पर अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस के बागी नेता चिंतामणि महाराज को बड़ा झटका लगा। उसके बावजूद भी वो भजमा में शामिल हो गए है।
दरअसल, बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल और चिंतामणि महाराज की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद चिंतामणि महाराज ने कहा था कि बीजेपी उन्हें सरगुजा लोकसभा सीट से सांसद का टिकट देना चाहती है। चिंतामणि महाराज ने कहा था कि अगर उन्हें अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता है तो वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।