PUBLISHED BY – नीरज गुप्ता/ 8103416209
रायपुर। CG NEWS : पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में और बस्तर में धर्मांतरण को लेकर जो आक्रोश है और साथ में वहां पर डेवलपमेंट लगभग शून्य हो गया है वहां भाजपा शासन के समय बस्तर में अनुसूचित जनजाति के नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क भर्ती होती थी। कांग्रेस की सरकार आने के बाद वह पूरी तरह से बंद हो गई है और बस्तर की तो ऐसी दुर्दशा है भाजपा शासन के समय जो नक्सलवाद सीमाओं तक सिकुड़ गया था वह नक्सलवाद अब एक बार फिर बस्तर के बीच में आ गया है चारों तरफ लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया है ऐसी परिस्थितियों में भ्रष्टाचार के कहानी किस्से ही नहीं अब तो शायद एक पूरन लिखी जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ पूरे देश में भ्रष्टाचार के मामले में इतना बदनाम हो चुका है और हिंसक घटनाओं को लेकर जिस प्रकार से चला गया है छत्तीसगढ़ के 20 लाख से ज्यादा युवक अपने आप को निराशा में डूबा हुआ पा रहा है, उनको लगता है कि कांग्रेस के राज में हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि लोग भाजपा को जीताने के लिए तैयार हैं और वे मतदान का इंतजार कर रहे हैं। मतदान होगा तो यहां का युवा, यहां के किसान, यहां के माताएं, यहां के बहने सब भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे और स्पेशली मैं रायपुर के बारे में जो रायपुर बीजेपी के 15 सालों में एक महानगर का स्वरूप मिला है, लोग आते थे तो कहते थे कि रायपुर तो बदल गया है रायपुर पहचान में नहीं आ रहा है रायपुर मुंबई दिल्ली चेन्नई हैदराबाद या और इंदौर जैसा बन गया है और आज जब लोग आते हैं तो कहते हैं कि रायपुर चाकूपुर हो गया है, रायपुर गड्ढापुर हो गया है। हमने यहां पर युवाओं के लिए एनआईटी, आईआईटी, हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एमबीए कॉलेज, एम्स इतने इंस्टिट्यूट खोला, लेकिन आज कांग्रेस के शासनकाल में उन संस्थाओं को लगभग बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है, युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है और हमारे किसानों के बच्चे भी पीएससी देते थे, वह अपने जमीन बेचकर अपने गहने बेचकर अपना पेट काटकर बच्चों को कोचिंग कराते थे, आज उनमें भी भारी निराशा है।
नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते की बात, उनको नौकरी देने की बात, एक-एक नौजवानों का अगर भत्ता जोड़ा जाए तो 5 साल में डेढ़ लाख रुपए होता है, उसे डेढ़ लाख रुपए मैं डकैती डालने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है। ऐसी परिस्थितियों में धर्मांतरण से लेकर युवाओं के साथ जो छल किया जा रहा है उसको लेकर छत्तीसगढ़ में एक जागरण का माहौल है, मुझे आसपास के गांव में जाने का मौका मिला तो लगभग ऐसा लगता है की जैसा 2003 में एक वातावरण बना था कांग्रेस सरकार के खिलाफ में वैसा ही वातावरण छत्तीसगढ़ में निर्मित हो गया है और आने वाले 7 तारीख और 17 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान होगा और भारतीय जनता पार्टी जीत कर आएगी।