पांडुका — आकाशवाणी द्वारा समय-समय पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों को स्वर परीक्षण का आयोजन करती है जिसमें कलाकारों को फ़ार्म भरवाकर आफ लाईन जमा करवाया जाता है और प्रसार भारती आकाशवाणी दिल्ली के आदेशानुसार रायपुर केन्द्र में कलाकारों को बुलाया जाता रहा है किंतु इस वर्ष यह फार्म आनलाइन आवेदन फार्म भरने कहा गया है लोक कलाकार और वरिष्ठ रेडियो श्रोता फुलझर घटारानी निवासी गौकरण मानिकपुरी ने बताया कि जिसमें कलाकारों को कई कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है ।
अधिकतर कलाकार कम पढे लिखे होने के कारण कम्युटर द्वारा काम करवाना समझ से परे होते हैं तथा उन्होंने स्वयं आनलाइन आवेदन कराने का प्रयास किया है जो आधी भरकर अधूरा रह गया है और अब प्रकिया आगे नहीं बढ़ पा रहा है इसलिए आनलाइन प्रकिया कठिनाई लग रही है कलाकारों ने इस संबंध में आकाशवाणी रायपुर के अधिकारियों से भी बात की है परन्तु संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला है और इस बारे सारी जिम्मेदारी प्रसार भारती दिल्ली आकाशवाणी का बताया गया है
इस विषय के सफलतम प्रकिया के लिए जिला गरियाबंद के लोक कलाकारों और रेडियो श्रोताओं ने भी मांग किया है कि इस प्रक्रिया को सरल किया जाए ताकि कोई भी लोककलाकार स्वर परीक्षण जैसे महती अवसर से वंचित न हो।
रायपुर केन्द्र से उक्त विषयक मांग करने वालों में ये लोक कलाकार
प्रसार भारती दिल्ली आकाशवाणी और रायपुर केन्द्र से उक्त विषयक मांग करने वालों में लोक कलाकार फुलझर घटारानी निवासी गौकरण मानिकपुरी शुक्लाभांठा से गंगा बाई मानिकपुरी राजपुर छुरा से खेम बाई निषाद बोरिद फिंगेश्वर से यशोमति सेन मंदिर हसौद से ललिता यादव धमतरी से संगीता मानिकपुरी मडेली से पूनम सिन्हा समुन्दा सिन्हा सेवक ठाकुर यश कुमार साहू चुम्मन सिन्हा चैतू तारक सहित जिला गरियाबंद के रेडियो लिस्नर्स से अध्यक्ष योगेश्वर साहू हरिश्चंद्र तारक टीकम साहू योगेन्द्र यादव जानु राम साहू प्रदीप कुमार यदु दीलिप ध्रुव बाबूलाल साहू रमेश कुमार ध्रुव गोपाल राम साहू मिल्लू गिरि गोस्वामी मानवेन्द्र साहू अदालत दास वैष्णव हेमंत साहू राम अवतार यादव खुमान पटेल जीतू ध्रुव विजय गोस्वामी रेख राम ध्रुव आदि हैं।