पवन तिवारी/कोरबा। CG NEWS : दशहरा पर्व मनाने अपने घर आना वारंटी काफी मंहगा पड़ गया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। आरोपी बलवा के मामले में पिछले 7 साल से फरार चल रहा था। विधिवत् रुप से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल दाखिल कर दिया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा फरार वारंटियों की धरपकड़ का काम तेज गति से किया जा रहा है। जिले के सभी थाना चैकी की पुलिस इस कार्य में लगी हुई है। ऐसे ही एक मामले में कोरबा की सीविल लाईन पुलिस ने पिछले सात से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बलवा के मामले में वारंटी फरार चल रहा था। घटना के बाद से ही वो महाराष्ट्र के पुणे में काम कर रहा था और दशहरा पर्व मनाने के लिए अपने घर पहुंचा हुआ था। पुलिस को जैसे ही उसके आने की जानकारी हुई तत्काल उसके घर पहुंची और उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने कहा है कि फरार वारंटियों की धरपकड़ का काम लगातार जारी रहेगा। इससे पहले भी पुलिस ने पिछले लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा है। ताजा मामले में पकड़े गए वारंटी को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।