घर में दिवाली की सफाई शुरू हो चुकी होगी. मम्मी ने चुन-चुन कर कबाड़ बाहर निकाला होगा. इस कबाड़ को बेचकर जो एक्स्ट्रा पैसा आएगा, उस मुफ्त की कमाई की खुशी ही अलग होगी. आपकी मम्मी ने तो उस पैसे के इस्तेमाल का प्लान भी कर रखा होगा, लेकिन सोचिए जब कबाड़ बेचकर ही आपको 1000 या 2000 रुपए नहीं बल्कि 29 करोड़ रुपए मिल जाएं तब
कोयला मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस कबाड़ में अब तक कुल 1,08,469 फिजिकल फाइल्स बाहर आईं हैं. इनमें से करीब 8,088 फाइल्स ऐसी थीं जिनकी अब कोई जरूरत ही नहीं थी. इसलिए उन्हें हटा दिया गया है. इतना ही नहीं करीब 80,305 फाइल्स का रिव्यू किया गया और उनमें से करीब 29,993 फाइल्स को अब ऑनलाइन ई-फाइल में तब्दील कर दिया गया है.
दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा
देशभर में दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा. आम तौर पर भारतीय घरों में दिवाली से पहले बड़े पैमाने पर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का काम किया जाता है. इस दौरान मार्केट में कबाड़ का कारोबार करने वालों की डिमांड बढ़ जाती है. दिवाली को हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. व्यापारी वर्ग के बीच खासतौर पर इसे नए साल के आगमन के तौर पर मनाया जाता है. इसलिए इस दिन नए बहीखातों की पूजा होती है.