भोपाल। MP BIG NEWS : जैसे-जैसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे पार्टियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों कमलनाथ (Kamalnath) के बंगले के बाहर विरोध के स्वर दिखाई दिए थे, नाराज़गी दिखाई दी, हंगामा और नारेबाजी भी दिखाई दी थी। लेकिन मंगलवार को कमलनाथ के बंगले के बाहर खुशी दिखाई दी। लोग खुशी और जोश से ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए दिखाई दिए। रीवा से विकास तिवारी (Vikas Tiwari) साथ आए लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कमलनाथ के बंगले के बाहर जमकर जश्न मनाया। तो वही सीहोर से जसपाल सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का गमछा पहन लिया , इधर हरदा से सुरेंद्र जैन ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली ।
आधार पंचायत राज संगठन के अध्यक्ष और भाजपा नेता विकास तिवारी अपने साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थको को लेकर कमलनाथ के बंगले पहुंचे और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इधर कृषि मंत्री कमल पटेल की हरदा में मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं उनके बाल सखा और हरदा के चाणक्य कहलाने वाले दो बार के नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके सुरेंद्र जैन ने कमल पटेल से नाराज होकर कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। सुरेंद्र जैन ने कहा कि हमने जिन उद्देश्यों के साथ राजनीति की शुरुआत की थी अब कमल पटेल उन उद्देश्यों से भटक गए हैं। हरदा इस समय पूरे प्रदेश में नशे का सबसे बड़ा कारोबार का केंद्र बन गया है। हरदा में एमडी जैसा मादक पदार्थ बिक रहा है। 2018 के बाद से कमल पटेल पुराने वाले कमल पटेल नहीं रहे हैं। वह लोगों में भय और आतंक फैलाना चाहते हैं जिससे कि अगला चुनाव जीत जाएं। उनके परिवार ने मेरे ऊपर कई आरोप लगाए हैं जिससे मैं काफी आहत हूं जिसके चलते मैंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है ।
सुरेंद्र जैन को कांग्रेस में शामिल कराने वाले लक्ष्मी नारायण ने कहा में मानता हूं कमल पटेल और सुरेंद्र सिंह बचपन के मित्र रहे मगर अब हरदा नशे का गढ़ बनाता जा रहा है और कमल पटेल ने और उनके परिवार ने आतंक का माहौल बना रखा है जिससे वहां की जनता बदलाव चाहती है और इस बार कमल पटेल को हराना है यही हमारा मुख्य उद्देश है ।