दतिया। MP Election : मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही नेताओं द्वारा दल-बदल करने का सिलसिला भी तेज हो गया है। इस बीच विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को दतिया में एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल भार्गव ने कांग्रेस, कमलनाथ और दिग्विजय को फरेबी बताते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज भाजपा की सदस्यता ले ली। उन्होंने राजेंद्र भारती को मौक़ापरस्त नेता करार देते हुए कहा कि जो पार्टी उन्हें टिकट दें वे वहीं पहुँच जाते है ।
भार्गव ने गृहमंत्री और दतिया से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है।
भार्गव ने कहा कि दतिया के विकास को बरकरार रखने के लिए वे नरोत्तम मिश्रा के साथ आए है। अनिल भार्गव ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। ये दोनों सबके साथ झूठे वादे करके अपने कहे से मुकर जाते हैं। साथ ही उन्होंने दतिया से कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र भारती को लेकर कहा कि उनका कांग्रेस से कोई नाता नहीं है उन्हें जो भी पार्टी टिकट दे वे वहीं पहुंच जाते है।