शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र मे एक बार फिर खाकी मे दाग़ लगने की घटना सामने आई हैं। जहाँ जैतपुर थाना मे पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विजय बुंदेला को लोकायुक्त रीवा से आई टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं।
read more : RAIPUR NEWS : ‘छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023‘ : द्वितीय चरण के लिए अंतिम दिन कुल 1245 नामांकन पत्र दाखिल
जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कदोडी निवासी शिवम कुमार साहू से एएसआई ने छेड़छाड़ का झूठा मामले में फसाने की धमकी के एवज मे सहायक उपनिरीक्षक विजय बुंदेला द्वारा दस रुपए की मांग की गयी थी। जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त रीवा के समक्ष की गयी थी। शिकायत की पुष्टि हो जाने के बाद आज रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम जैतपुर के ग्राम कदोडी पहुंची। जहाँ पूर्व योजना के अनुसार जैसे ही ए एस आई बुंदेला ने रिश्वत की रकम अपने हाथ मे ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को टीम अग्रिम कार्यवाही की लिए सर्किट हाउस शहडोल लेकर आ गयी। जहाँ आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी ।