केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65वीं बटालियन द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला जिडार, गरियाबंद में स्कूली बच्चों के साथ भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री (लौह पुरूष) श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। श्री विजय कुमार सिंह, कमाण्डेंट 65 वीं वाहिनी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के बारे में स्कूली बच्चों को अवगत कराया गया कमाण्डेंट महोदय ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई थी तथा राष्ट्र को एकजुट करने के लिए ही राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
कमाण्डेंट ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस में उनके (सरदार वल्लभ भाई पटेल) के प्रयासों ने उन्हें लौह पुरूष के रूप में संदर्भित किया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान को स्मरण करते हुए कमाण्डेंट ने बच्चों को बताया कि गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊँची प्रतिमा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।
इस अवसर पर शपथ भी ली गई मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूददर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ” ।
इस अवसर पर वाहिनी कमाण्डेंट के अतिरिक्त श्री पी. वैरवनाथन उप कमाण्डेंट, श्री भागवत प्रसाद साहू, प्रधानाध्यापक, शासकीय माध्यमिकशाला जिडार, श्रीमति रेणुका ठाकुर, श्री डेविड वर्मा तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अन्य जवान भी मौजूद रहे।