रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी से अनोखा मामला सामने आया है, प्रदेश में संचालित 108 एंबुलेंस में एक गर्भवती महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म (birth of twins) दिया है। 108 के कर्मचारियों की सूझबूझ से ही मां और दो बच्चे सभी स्वस्थ हैं। इसके बाद मां और दोनों बच्चों को कालीबाड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरडीए कालोनी बोरिया खुर्द निवासी लता यादव को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार की दोपहर 12:30 बजे स्वजन ने डायल 108 के माध्यम से सूचना दी। ईएमटी मलेश्वरी पटेल और पायलट ढलेश्वर साहू सूचनास्थल पर पहुंचे।
महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट कर हास्पिटल के लिए रवाना हुए। पचपेड़ी नाका पहुंचते ही लता यादव की प्रसव पीड़ा अत्याधिक बढ़ गई। इस दौरान बच्चे का सिर भी बाहर आने लगा था। पायलट ढलेश्वर ने गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा किया।
ईएमटी ने सुरक्षित कराया प्रसव
इसके पश्चात ईएमटी मलेश्वरी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ईआरसीपी के माध्यम से डाक्टर से संपर्क किया। डाक्टर की सलाह के अनुसार प्रसव प्रक्रिया स्वजन की सहमति से शुरू की। कुछ ही क्षणों पश्चात लता ने दो शिशुओं को जन्म दिया। बच्चों की किलकारी गूंजते ही स्वजन ने भी राहत की सांस ली। सुरक्षित प्रसव पश्चात मां और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल कालीबाड़ी में भर्ती कराया गया, जहां पूरी तरह से स्वस्थ हैं।