धान खरीद प्रभारी केंद्रों में तैयारी करते रहे, नहीं पहुंची बायोमैट्रिक मशीन
जगदलपुर । खरीद बस्तर जिले में 01 नवंबर से शुरु होने वाली धान की खरीद को लेकर खरीद केंद्रों में बायोमैट्रिक मशीन नहीं पहुंची है।बावजूद इसके शासन से जारी निर्देश के तहत धान खरीद प्रभारी केंद्रों में अंतिम तैयारी करते रहे।
सहकारी समितियों के प्रबंधकों ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए लगातार व्यवस्था की जा रही है।
पंजीकृत किसानों को टोकन के लिए उपार्जन केंद्रों में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बार भी एप के माध्यम से घर बैठे भी टोकन कटा सकेंगे।
नए किसानों को धान बेचने से पहले टोकन तुंहर हाथ एप में सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय एप में समिति से जारी किसान पंजीयन,
मोबाइल नंबर, किसानों को जमीन संबंधित जानकारी डालनी होगी। मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी के जरिए पंजीयन कराना होगा। जिले में अब तक 53 हजार किसान पंजीकृत हैं, 77 खरीदी केंद्रों में धान की खरीद होगी।
मार्कफेड के डीएमओ राजेंद्र कुमार ध्रुव ने बताया कि मंगलवार देर शाम तक मशीन केंद्रों में नहीं पहुंची। बावजूद इसके धान खरीद की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्कफेड के प्रबंध संचालक ने गुजरात की जिस कंपनी को मशीन पहुंचाने की जिम्मेदारी दी थी उसे 29 नवंबर तक हर केंद्र में मशीन पहुंचाने के लिए निर्देश दिया था, लेकिन कंपनी ने मशीनें नहीं पहुंचाई हैं।