गरियाबंद ज़िले के राजनीति में बड़ी उथल पुथल देखने को मिल रही है भजपा से बाग़ी हुए भागीरथी माँझी ने अचानक आज अपना नामांकन वापस ले लिया है जिसके बाद से ज़िले में राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है इसके पहले नामांकन के आख़िरी दिन तक क़यास लगाये का रहे थे की भाजपा पार्टी का दामन छोड़ बाग़ी हो कर आप के बैनर तले चुनाव लड़ रहे भागीरथी माँझी को माना लेगी लेकिन नामांकन के आख़िरी दिन भागीरथी माँझी ने नामांकन डाल कर सारे क़यासों पर विराम लगा दिया था अब अचानक नाम वापसी के पहले दिन भागीरथी माँझी के नामांकन वापसी लेने से ज़िले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में फिर से राजनीतिक समीकरण बदल गया है
वैसे अभी तक ये स्पष्ठ नहीं हुआ है की माँझी ने स्वतः ही ये नामांकन वापस लिया है या फिर भाजपा उन्हें मनाने में सफल रही सूत्रों
के मुताबिक़ नामांकन वापसी के समय भजपा के एक ज़िम्मेदार पदाधिकारी उनके साथ थे जिससे ये माना जा रहा है कि भाजपा ही उन्हें मनाने में सफल रही