नीरज तिवारी. रायगढ़ : CG CRIME : चुनाव को लेकर अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी बीच कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1,20,000 रूपये आंकी जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME NEWS : उड़ीसा से कार में गांजा बेचने रायपुर आ रहे 3 अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, 14 लाख का माल जब्त
दरअसल, मंगलवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर मोटर स्टैंड के सामने एक व्यक्ति बैग में गांजा रख बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने रेल्वे स्टेशन के दोनों ओर घेराबंदी करते हुए मोटर स्टैंड के सामने चबूतरा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा गया। जो एक चाकलेटी कलर के ट्रॉली बैग रखे हुआ था।
CG CRIME तलाशी लेने पर उसके बैग में भरा हुआ 10 पैकेट में करीब 10 किलो गांजा जब्त किया गया। जिससे अवैध रूप से गांजा विक्रय के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम सागर राजाराम उमाशरे पिता राजाराम उमाशरे उम्र 30 वर्ष निवासी थाना व चिपलून जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र का होना बताकर और गांजा को विक्रय करने रेल्वे स्टेशन के बाहर ग्राहक तलाश करना बताया।
CG CRIME पुलिस ने ट्राली बैग की तलाशी ली जिसमें एक-एक किलो वाले 10 गांजा के पैकेट, वजन 10 किलो गांजा, कीमत करीब 1,20,000 रुपए को जब्त कर आरोपी सागर राजाराम उमाशरे को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।