सक्ती : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी. सभी राजनीतक पार्टियां अपनी प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने आदेश जारी किया है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : चुनाव के मद्देनजर हुई बसों की चैकिंग, प्रेशर हॉर्न वाले 157 बसों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
चुनाव के मद्देनजर नगर के एफएसटी टीम द्वारा सघन जांच प्रक्रिया की जा रही है, कई स्थानों पर टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है एवं जीएसटी बिल की जांच की जा रही है।
CG NEWS इसी कड़ी में पुलिस की टीम को सक्ती स्टेशन रोड नाका चौक के पास स्थित एक दुकान में भारी मात्रा में क्रिकेट किट रखे होने की सुचना मिली। जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस की टीम ने दुकान में छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से बरामद 500 क्रिकेट किट जब्त कर ली है. जब्त किट की कुल कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है.
CG NEWS इतनी बड़ी मात्रा में क्रिकेट किट मिलने से नगर वासियों ने किसी राजनीतिक पार्टी का ही सामान होने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर इस सामान का दावा करने वाले का कहना है कि मैं यह सामान सक्ती में दुकान खोलकर बचने के लाया हूं, नगर पालिका से गुमास्ता बनाने के लिए आवेदन दिया गया है। मुंगेली के रहने वाले आकाश चंदेल और उसके साथी सत्यम के द्वारा क्रिकेट किट सामानों के संबंध में कुछ वैध जीएसटी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद एफएसटी टीम द्वारा जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।