दिवाली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. इसे देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची और पुणे रूट पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई ।
read more : Diwali: कारगिल में बोले पीएम मोदी- दीवाली का अर्थ आतंक के अंत का उत्सव
ट्रेन संख्या 02846 हटिया-पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन , 1 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को हटिया से प्रस्थान करेगी. इस दौरान यह कुल पांच फेरे लगाएगी. यह ट्रेन हटिया से बुधवार 21:30 बजे चलेगी. इसके बाद राउरकेला 00:05 बजे, बिलासपुर 04:45 बजे, रायपुर 06:25 बजे, नागपुर 11:20 बजे, भुसावल 16:45 बजे और पुणे शुक्रवार को 02:45 बजे पहुंचेगी.
>> ट्रेन संख्या 02845 पुणे-हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 3 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से प्रस्थान करेगी. यह भी पांच फेरे लगाएगी.यह ट्रेन पुणे से शुक्रवार को 10:45 बजे चलेगी. इसके बाद भुसावल 19:45 बजे, नागपुर 01:55 बजे, रायपुर 06:35 बजे, बिलासपुर 08:30 बजे, राउरकेला 12:58 बजे और हटिया शनिवार 16:25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 लगेज वाहन, 01 एसएलआर, 02 पावरकार, 02 स्लीपर एवं 14 एसी थ्री टीयर सहित कुल 20 कोच रहेगे ।