रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर में इन दिनों एक लेडी डॉन का आतंक सामने आया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने देर रात एक जमीन कारोबारी के साथ सरेराह अपने पति और उसके गुर्गो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। शहर के गंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक फाफाडीह इलाके में रहने वाले तरनजीत सिंह सलूजा का पैसे को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा था। जिसमे इस लेडी डॉन द्वारा अपने पति और बेटे के साथ मिलकर जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर निवासी लेडी डॉन दिव्या शादिजा अपने पति अजय शादीजा, बेटे आदित्य शादिजा और अपने गुर्गों के साथ एक वसूली गैंग बनाकर क्रिकेट सट्टा और ब्याज के पैसों की अवैध वसूली के चलते शहर के कई इलाकों में अनेक लोगों के साथ इसी तरह की मारपीट की वारदात को अंजाम दे चुकी है।
बताया ये भी जा रहा है कि पिछले दिनों महावीर नगर निवासी कारोबारी हरीश जुमनानी इसी लेडी डॉन के गैंग से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर लिया था। जिसके बाद भी इस लेडी डॉन द्वारा मृतक कारोबारी के बेटे दक्ष जुमनानी को परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकयत के लिए पूरा पीड़ित परिवार पुलिस समेत सभी जिम्मेदार ऐजेंसियों से न्याय के लिए भटककर कोर्ट की शरण में एक परिवाद दायर किया है. इतना ही नहीं इस वसूली गैंग के हौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर और फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित परिवार को उन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डराया धमकाया गया. इतना ही नहीं आरोपिया महिला होने का नाजायज फायदा उठाकर कई शिकायत करने थाने पहुंचे लोगों को महिला संबंधी अपराध दर्ज करानी की धमकी देकर कई शिकायते वापस भी करवाई है. महादेव ऐप सट्टा के आरोप में जेल में बंद रायपुर निवासी एक आरोपी के लिए भी ये लेडी डॉन गैंग वसूली करने का भी आरोप है. फिलहाल गंज थाना पुलिस ने आरोपी लेडी डॉन उसके पति और बेटे के खिलाफ मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।