रायपुर : RAIPUR NEWS : रायपुर यातायात पुलिस ने आचार संहिता को लेकर कमर कस ली है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब पुलिस ने बसों में प्रेशर हॉर्न के खिलाफ भी बड़ा अभियान चलाया है। यातायात विभाग ने कार्रवाई करते हुए 157 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : रावण और जुबेर किए गए जिला बदर, रायपुर व आस पास के जिलों में नहीं मिलेगी एंट्री
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यातायात विभाग द्वारा शहर में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्र में विगत दो दिवस से विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर प्रेशर हॉर्न का उपयोग कर वाहन चलाने वाले 157 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है।
प्रत्येक वाहन चालकों का कटा 2000 का चालान
इस दौरान प्रत्येक वाहन चालकों को 2000 का चालान काटते हुए कुल 3 लाख 14 हजार का समन शुल्क परिसमन किया गया है। बता दें ज्यादातर बसों पर प्रेशर हॉर्न की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, सभी बसों को चेक किया गया एवं प्रेशर हॉर्न मिलने पर कार्यवाही की गई साथ ही कार्यवाही किए गए। वाहनों में लगाए गए प्रेशर हार्न को रायपुर पुलिस द्वारा निकलवा कर जब्त किया गया एवं भविष्य में प्रेशर हॉर्न नहीं लगाने के संबंध में हिदायत भी दी गई।