जबरदस्ती बल पुर्वक डरा धमका कर राजस्थान ले जाने वाले आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
जगदलपुर : तीनो आरोपियो ने राजस्थान में शादी करवायेगें कहकर ले गये थे, जोधपुर
24 घंटे के भीतर तीनो आरोपी पुलिस के गिरफ्तर में मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है
आरोपी :
1. विजय सिंग पिता स्व. सुरेन्द्र सिंग उम्र 38 साल नि. नयापारा बाजपेयी बिल्डिंग जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
2.श्रीमती तुला बाई पति विजय सिंग उम्र 30 साल नि. नयापारा बाजपेयी बिल्डिंग जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
3.राजेष गुप्ता पिता स्व. छोटेलाल गुप्ता उम्र 42 साल नि. हिकमीपारा रमैया वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
जबरदस्ती पूर्वक डरा धमका कर राजस्थान ले जाने वाले आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
ज्ञात हो पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनकी विजय सिंग, तुलाबाई और राजेश नाम का व्यक्ति जो दिनांक 24.10.2023 के 04ः00 बजे तीनो मिलकर मुझे डरा धमका कर, तेरा शादी राजस्थान जोधपुर में करेंगे
कहकर जबरदस्ती बल पूर्वक मुझे नयापारा से बस स्टैण्ड ले जाकर, मुझे पकड़कर बस बैठाकर रायपुर ले गये और रायपुर से ट्रेन में राजस्थान जोधपुर के धरमशाला में रखे
जहा लड़का शादी के लिये मना किये तब मुझे वापस जगदलपुर बस स्टैण्ड में छोड़कर चले गये कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 417/23 धारा 366,34 भादवि दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियों का पता तलाश किया गया।
दौरान अनुसंधान में त्वरित कार्यवाही करते हुये गठित टीम द्वारा तीनों आरोपियों
1.विजय सिंग नि0 नयापारा बाजपेयी बिल्डिंग जगदलपुर
2. तुलाबाई नि0 नयापारा बाजपेयी बिल्डिंग जगदलपुर एवं
3.राजेश गुप्ता पिता नि0 हिकमीपारा रमैया वार्ड जगदलपुर को पकड़ कर पुछताछ करने पर सभी ने पीड़िता को जबरदस्ती डरा धमका कर
उसे अपने साथ राजस्थान जोधपुर ले जाना स्वीकार किये है। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उपनिरी. – लोकेश्वर नाग
प्र.आर. – अनंत बघेल, अनिल कन्नौजे , सावित्री नेताम
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, इंदु मौर्य, तोमिन कुंजाम, विनोद खेस, भीगु कश्यप