रायपुर। CG BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि स्पेशल विमानों से CRPF की टीमें आई है। उनके वाहनों में बड़े-बड़े बक्से लाए गए हैं। जिसकी कहीं पर जांच नहीं की जा रही है। इन बक्सों में पैसा भी हो सकता है, सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच होनी चाहिए। निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान में लेकर जांच करनी चाहिए।
बड़ी साजिश❓
निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए.
आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है?
छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जाँच की जाए.
प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया… pic.twitter.com/EgTvKaNp9P
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 2, 2023
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की तैनाती की जा रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं। इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी।
वहीं सीएम बघेल ने प्रदेश में लगातार हो रही छापेमारी को देखते हुए भी निर्वाचन आयोग से अपिल की है कि वे ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच करने की मांग की है।भारतीय जनाता पार्टी अपनी हार को देखते हुए भर-भर कर रुपया ला रही है। ये आखरी दांव है इसलिए बक्सों में भर-भर के पैसा लाया जा रहा है जिससे मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं।