इन्हें भी पढ़ें : CG Assembly Elections 2023 : अकलतरा में सीएम केजरीवाल ने भरी हुंकार, मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ किया रोड शो
धौराभाठा निवासी हेमलता साहू ने होम वोटिंग कराने के लिए मतदान दल को घर में पहुंचने पर प्रसन्नता जाहिर की। हेमलता ने बताया कि वे दोनों पैरों से नहीं चल पाती हैं। पहले मतदान कराने के लिए घर के सदस्यों द्वारा मतदान केन्द्र तक ले जाया जाता था। भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल से मुझे घर पर ही मतदान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। ग्राम गिधवा टप्पा निवासी 84 वर्षीय गीता बाई के घर में होम वोटिंग के लिए मतदान दल पहुंचा तो उन्होंने खुशी जाहिर की।
गीता बाई ने कहा कि घर पर मतदान करना बहुत सुविधाजनक रहा और सुखद अनुभूति रही। ग्राम बड़भूम निवासी लताबाई ने घर में ही मतदान किया। लताबाई ने बताया कि दोनों पैरो से दिव्यांग है। यह सुविधा मिलने से मतदान करने में आसानी हुई। परना निवासी लक्ष्मी बाई ने भी घर में मतदान किया। लक्ष्मी बाई ने कहा कि बुजुर्ग होने के कारण लाईन लगने में बहुत समस्या होती थी, अब मतदान दल द्वारा घर में ही मतदान करने में बहुत अच्छा लग रहा है। केसला निवासी 81 वर्षीय पुकबती, 89 वर्षीय झाडुराम और पेंडरवानी की दिव्यांग सकुनबाई यादव और ग्राम मेढ़ा निवासी दिव्यांग माखन यादव ने कहा कि होम वोटिंग एक अच्छी एवं संवेदनशील पहल है। पिनकापार के 18 वर्षीय तुकेश्वर कंवर जन्म से दिव्यांग है। तुकेश्वर ने पहली बार मतदान किया है।