रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज 8 बजकर 50 मिनट में एक ट्वीट किया हैं. जिससे राजनीतिक गलियारों में खुसुर-पुसुर तेज हो गई हैं
read more : CM Baghel on National Sports Day : सीएम बघेल ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रेमियों को दी बधाई, कहा – युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं
बता दें कि कल ED ने 5 करोड़ कैश जब्त किए है। यह नगद रकम किस दल या प्रत्याशी के लिए इस्तेमाल किए जाने थे इसका खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी असीम दत्ता उर्फ बाप्पा बंगाली के घर में ईडी ने शाम छापेमारी में पांच करोड़ रूपए सीज किया है। असीम कॉलोनी के ब्लाक 15 के क्वार्टर 17 में रहता है। यह कालोनी भिलाई विस क्षेत्र में आता है। असीम नेताओं के कारकेड में ड्राइवर है। यह रकम वह कमोड,और बिस्तर के नीचे छिपा कर रखा था। ईडी असीम को लेकर पूछताछ कर रही है।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1720279709110689904?t=4ezcpk_MnrVkdhYBKFKCfA&s=08
रायगढ़ और राजनांदगांव में ताबड़तोड़ छापामारी की
दुर्ग, रायपुर, कोरबा, रायगढ़ और राजनांदगांव में ताबड़तोड़ छापामारी की है। भिलाई में जिस ड्राइवर के घर ईडी ने छापा मारा है, वह पूर्व में पार्षद के घर ड्राइवर का काम करता था। भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर टीम जिस छापा मारा है, उस समय घर पर कोई नहीं था।इस दौरान टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी। वहां दीवान से करीब 5 करोड़ रुपये नगद बरामद किया है। फिलहाल नोटों के गिनने का काम जारी है। इसके लिए अलग से मशीन मंगवाई गई है। सूत्रों के अनुसार 5 करोड़ से भी ज्यादा रुपए हो सकता है। इस कार्रवाई में एक महिला ऑफिसर समेत 7 आधिकरी शामिल रहे।