IPL 2024 : वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है, इस टूर्नामेंट में सभी टीमें एक दूसरे से मुकाबला कर रही हैं, इसी बीच इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी बेन स्टोक्स (ben stokes) विश्व कप खत्म होने के बाद अपने घुटने की सर्जरी कराएंगे। बता दें कि, बेन स्टोक्स पिछले काफी समय से अपनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। वे अभी तक इस साल के विश्व कप में अपनी टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए हैं, जब उन्हें मौका मिला भी है तो वे उस तरह का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs ENG, world cup 2023 : शमी-बुमराह के सामने इंग्लैंड की टॉप आर्डर ढेर, टीम इंडिया ने 100 रनों से जीता मुकाबला, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व कप के बाद बेन स्टोक्स के बाएं घुटने की सर्जरी होगी। स्टोक्स चाहते हैं कि अगले साल की शुरुआत में जब टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज हो तो वे अपनी टीम के साथ हों और कप्तानी करते हुए दिखाई दें। स्टोक्स पिछले 18 महीनों में घुटने की परेशानी से जूझ रहे हैं। वह विश्व कप में एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। भारत में इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही है। ये सीरीज इसलिए अहम होगी, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी।
IPL 2024 में सीएसके के लिए खेलते हैं बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स की सर्जरी से टीम इंडिया के सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की टेंशन कैसे बढ़ सकती है। सीएसके की टीम भले ही चैंपियन बन गई, लेकिन इसमें बेन स्टोक्स का बहुत ज्यादा योगदान नहीं है। जल्द ही आईपीएल की सभी दस टीमें अपने अपने रिटेल और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर देगी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएसके की टीम बेन स्टोक्स को रिलीज करती है या फिर अपने साथ ही रखने का फैसला करती है।