छतरपुर। MP NEWS : जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जसगुआ कला गांव में रोड ना होने से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है, ग्रामीणों के द्वारा एक बैनर लगाया गया है, जिसमें साफ तोर पर लिखा है कि रोड नहीं तो वोट ,नहीं संपूर्ण चुनाव बहिष्कार और ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से उनके यहां रोड नहीं है, जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है, जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए तो आ जाते हैं लेकिन आज तक रोड किसी ने नहीं डलवाया कई बार अधिकारियों को आवेदन भी दे चुके हैं उसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने अब चुनाव के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से हर गांव में विकास हो गया है लेकिन उनके गांव में रोड नहीं है जिसकी वजह से वह चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि उनके गांव जसगुआ कला से साढ़े तीन किलोमीटर की रोड है जो बड़ा मलहरा मुख्य सड़क से जोड़ती है लेकिन वह रोड आजादी के बाद से अब तक नहीं बनी। वहीं ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि रोड इतनी खराब है कि आवागमन में काफी परेशानी होती है बीमार व्यक्तियों को ले जाने में काफी दिक्कत होती है रोड न होने से गांव के वाहन नहीं आते हैं जिससे कई परेशानियां होती है अब जब तक उनके गांव में रोड नहीं डाल जाती तब तक वह वोट नहीं डालेंगे।