रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में आ रहे चार्टेड प्लेन की चेकिंग नहीं होने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इसके माध्यम से भाजपा चुनावी फंडिंग करके चुनाव को प्रभावित कर सकती है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल का दावा है कि भाजपा द्वारा बड़ी साजिश की जा रही है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए। यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आचार संहिता लागू है। लिहाजा, प्रदेश में साफ-सुथरा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है लेकिन चार्टेड प्लेन के माध्यम से छत्तीसगढ़ में चुनावी फंड की व्यवस्था किए जाने की खबर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल का कहना है कि ईडी और अन्य माध्यम से भाजपा चुनाव को प्रभावित कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल का दावा है कि भाजपा द्वारा बड़ी साजिश की जा रही है। उन्होंने
निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जाँच की जाए। प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है।
गौरतलब है कि छग में दो चरण में चुनाव होने जा रहा है। पहले चरण में सात नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव है। जिसके लिए दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है। नामांकन दाखिला के बाद अब चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आचार संहिता लागू है। लिहाजा, प्रदेश में साफ-सुथरा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिसमें अब तक करोडों रुपए बरामद करने में सफलता मिली है। इधर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि भाजपा द्वारा ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में छग प्रभारी के चार्टेड प्लेन के जरिये चुनावी फंडिंग की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें पूर्ववर्ती सरकार के एक कद्दावर पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की अहम भूमिका बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पिछले दो दिनों के भीतर छग में करीब दो सौ करोड़ रुपए चुनावी फंडिंग पहुंचाए जाने की अपुष्ट जानकारी मिली है।