सुकमा। CG BREAKING : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां तोंगपाल में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना से सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप मच गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर मेकाज भेजवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार, तोंगपाल के लेदा स्थित सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में सीआरपीएफ 227 वाहिनी के एक जवान ने शनिवार सुबह खुद को गोली मार ली. जवान का नाम गौकरण उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है और जो सीआरपीएफ के 227 बटालियन में पदस्थ था. मृतक जवान मानपुर मोहला का रहने वाला था. शनिवार की सुबह उसकी ड्यूटी गार्ड रूम में लगी हुई थी. इसी दौरान अपने सर्विस बंदूक से खुद की कनपटी में गोली मार ली।
जवान ने खुद को गोली सुबह करीब 7.30 से 8 बजे के मारी, गोली की आवाज सुनते ही अन्य सीआरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचे. जवान लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रस्ते में ही उसने दम तोड़ तोड़।
3 दिन पहले लोटा था घर से
बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान गौकरण 1 नवंबर को घर से लौटा था. वो अवकाश पर था, लेकिन आत्महत्या किन कारणों के चलते की इसका खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल इस मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया परिवारिक कारण लग रहा है. हालांकि, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ठ हो पाएगी। फिलहाल जवान का पीएम किया जा रहा है। इसके बाद उनके शव को गृहग्राम भेजा जाएगा।