रायगढ़। CG NEWS : जिले के छाल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुडुमकेला से वापस लौट रहे चार युवक कार पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि चारों युवक अपनी अर्टिगा कार पर सवार होकर ग्राम कुडुमकेला से वापस अपने घर ग्राम गोरखा जा रहे थे। इस दौरान ग्राम तराईमाल के समीप उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के दूसरी ओर पलट गई। सूचना मिलने पर तत्काल पूंजीपथरा पुलिस की डायल 112 वाहन मौके पर पहुंची और आरक्षक सुरेश मिंज ने सभी घायलों को जिंदल अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार गोरखा निवासी कबाड़ व्यवसायी साइफन बारा उम्र 34 वर्ष ,जीतेन्द्र सिंग उम्र 35 वर्ष , बीरबल खान उम्र 35 वर्ष ,नवाज खान उम्र 26 वर्ष सभी निवासी जिंदल गोरखा शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे कुडुमकेला से पैसा लेकर वापस रायगढ़ आ रहे थे। इस दौरान नलवा तराईमाल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना को देखकर राहगीरों की भीड़ लग गई। इस दौरान किसी राहगीर ने पुलिस वाहन 112 को सूचना दिया। सूचना मिलने पर पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह ने पेट्रोलिंग टीम और डायल 112 वाहन को बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला। जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस वाहन 112 में पदस्थ आरक्षक सुरेश मिंज और वाहन चालक सुनील कुमार ने जिंदल अस्पताल लाकर भर्ती कराया । घटना में 2 घायलों के सिर पर गंभीर चोट आई है। अन्य 2 घायलों को सामान्य चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया और गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज जारी है।