बिलासपुर : CG NEWS : जिले में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस की टीम द्वारा अवैध नगद और सामग्री जब्ती कर लगातार कार्रवाई की जारी है। आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन से संदिग्धों की जांच कर उनसे लगभग 8 लाख कैश एवं चांदी के आभूषण जब्त किये है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : नाबालिग समेत 3 शातिर चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, दो लाख से ज्यादा का माल बरामद
CG NEWS आरपीएफ की टीम ने भाटापारा निवासी अशोक अग्रवाल से 3 लाख 42 हजार रूपये जब्त किए। पूछताछ करने पर उनके द्वारा इन रूपयों के संबंध में किसी भी प्रकार की सही जानकारी नहीं दी गई। इसी प्रकार महाराष्ट्र के ओमप्रकाश बिश्नोई से 3 लाख रूपये नकद व जिले के करहीपारा निरतू निवासी रोहित कुमार लोनिया से 1 लाख 50 हजार एवं 967 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये गये। आरपीएफ की टीम ने सभी प्रकरणों को एफएसटी टीम को कार्रवाई के लिए सौंपा है।