कोरबा। CG NEWS : जिले के कटघोरा वनमंडल में दंतैल हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई। केंदई रेंज के चोटिया के पास यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि ग्राम सलईगोट निवासी रामकुमार अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। वापसी के दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया। बाकी सब युवक मौके से फरार हो गए लेकिन रामकुमार हाथी से नहीं बच सका और हाथी ने उसकी जान ले ली।
इन्हें भी पढ़ें-CG NEWS : कटघोरा वन मंडल में बच्चा हाथी की मौत, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
CG NEWS : कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथियों के द्वारा आए दिन जान माल का नुकसान किया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना कटघोरा वनमंडल में एक बार फिर से सामने आई है जहां एक दंतैल हाथी ने रामकुमार नामक नाम के युवक की जान ले ली। ग्राम सलाईगोट निवासी रामकुमार अपने साथियों के साथ केंदई रेंज के ग्राम चोटिया स्थित पिकनिक स्पाॅट पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। वापसी उनका सामने दंतैल हाथी से हो गई। रामकुमार को छोड़कर बाकी सभी युवक भागने में सफल हो गए, जिसके बाद हाथी ने उसकी जान ले ली। गौरतलब है कि केंदई रेंज में करीब 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। झुंड से अलग हुए दंतैल हाथी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद वन विभाग और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।