सीटीईटी जनवरी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से परीक्षा के लिए सूचना ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज की गई है। इसके मुताबिक, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 03 नवंबर, 2023 से शुरू हो चुकी है
जारी सूचना के अनुसार, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 18वां संस्करण का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। यह एग्जाम देश भर के 135 शहरों में बीस परीक्षाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड सहित अन्य जानकारी सूचना बुलेटिन में दी गई है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
CTET January Registration 2024: ये देनी होगी फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले साएमान्य/ओबीसी (एनसीएल) कैंडिडेट्स के लिए सीटीईटी परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए 1000 रुपये है। वहीं, पेपर I और पेपर II दोनों के लिए परीक्षा शुल्क 1200 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही, एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए CTET परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या पेपर II के लिए 500 है।
ये है परीक्षा का पैटर्न
CTET में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिनमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सही होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
CTET January Registration 2024: सीटीईटी जनवरी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन ऐसे करें डाउनलोड
सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर जाएं और उसे खोलें।
अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।