संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा (UPSC Exam) को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल कई छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं।
read more : CG NEWS : ग्रैंड विजन और वंदे मातरम् केबल नेटवर्क के दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए चेयरमैन होरा, ऑपरटरों को बेहतर सुविधा देने किया वादा
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा की कहानी बड़ी रोचक है.मनोज एक एवरेज छात्र थे. 10वीं में थर्ड डिवीजन से पास हुए तो 12वीं में तो कमाल ही हो गया हिंदी को छोड़कर वे सभी विषयों में फेल गए थे. इसके बाद वे भाई के साथ मिलकर ऑटो चलाने लगे। ऑटो चलाने के दौरान एक पुलिस वाले ने उनका ऑटो पकड़ लिया. उसे छुड़ाने के लिए उन्होंने एसडीएम (SDM) से गुहार लगाई लेकिन वे एसडीएम से अपनी बात ही नहीं कह पाए. बस यही से उन्हें लगा कि उन्हें अधिकारी बनना है उन्होंने जाने से पहले एसडीएम बनने के लिए तैयारी के बारे में पूछ लिया।
‘ट्वेल्थ फेल, हारा वही जो लड़ा नहीं’ नाम से किताब लिखी
भिखारियों के साथ भी बिताई हैं रातें मनोज कुमार शर्मा के साथी अनुराग पाठक ने मनोज कुमार के संघर्ष पर ‘ट्वेल्थ फेल, हारा वही जो लड़ा नहीं’ नाम से किताब लिखी है, उस किताब में उन्होंने मनोज की आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए बताया है मनोज के पास अपना घर भी नहीं था इसलिए उन्हें भिखारियों के साथ भी सोना पड़ा. पढ़ाई के दौरान उन्होंने ग्वालियर में टेंपो भी चलाया
IPS मनोज शर्मा रियल लाइफ पर बन रही ये फिल्म
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा (IPS Manoj Kumar Sharma) की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड होकर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबर के मुताबिक, विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म का नाम भी अनाउंस कर दिया है।इस फिल्म का नाम है 12वीं फेल। इतना ही नहीं, इस फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) लीड रोल में नजर आए ।
12वीं में फेल हो गए थे मनोज
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा एवरेज स्टूडेंट रहे हैं। वह 12वीं में हिंदी के अलावा अन्य सभी विषयों में फेल हो गए थे। 9वीं और 10वीं में भी उन्हें थर्ड डिवीजन हासिल हुई थी। बचपन से मिली इन असफलताओं के बावजूद मनोज ने कभी हार नहीं मानी।
लेखक अनुराग पाठक ने अपनी किताब ‘ट्वेल्थ फेल’ (Twelfth Fail) में मनोज कुमार पाठक की जीवनी लिखी है (IPS Manoj Kumar Sharma Book).
गर्लफ्रेंड से किया वादा
12वीं में पढ़ाई के दौरान मनोज को प्यार हो गया था। 12वीं फेल होने की वजह से उन्हें प्यार का इजहार करने में शर्म आ रही थी। आखिर में उन्होंने यह कहते हुए प्रपोज किया कि तुम हां कह दो तो मैं पूरी दुनिया पलट दूंगा। UPSC की तैयारी के दौरान उन्हें उनकी पत्नी श्रद्धा ने खूब सहयोग किया, जो पहले उनकी प्रेमिका थीं। (IRS Shraddha Joshi Sharma