रायपुर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। 7 और 17 नवंबर को प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में मतदान होने वाले है। सभी पार्टियां अपनी धुआंधार प्रचार प्रसार में जुटी हुई है, इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi)आज छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने आ रहे।
आपको बता दे राहुल की सभा मे करीब एक लाख लोगों की भीड़ आएगी ऐसे में भीड़ मैनेजमेंट सहित अन्य कामों के लिए जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को दी गई है।
सीएम योगी भी करेंगे चुनावी सभाएं
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में वहीं पांच नवम्बर को सुकमा और बस्तर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इधर सभी बड़े नेताओं के बस्तर प्रवास को देखते हुए लगातार बीजेपी और कांग्रेस अपनी सभा में भीड़ जुटाने की तैयारी में जुट गई हैं। वहीं यह पहला मौका है कि केंद्रीय स्तर के मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बड़े पदाधिकारी इस बार के विधानसभा चुनाव में कोंटा विधानसभा पर ज्यादा फोकस किए हुए हैं। बीजेपी कांग्रेस बस्तर की पूरी 12 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।