रायपुर। Raipur Crime News : राजधानी रायपुर के थाना कोतवाली में प्रार्थी देवेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सोमवार रात्रि करीबन 08.30 बजे पलक ट्रेडर्स को बंद कर दुकान का 70,700 रूपये बैग में रखकर अपने दोपहिया वाहन रखकर एजेंसी के मालिक के निवास स्थान जा रहा था, कि रात्रि करिबन 09.00 बजे बैरन बाजार पानी टंकी के सामने पहुंचा था। उसी समय दोपहिया वाहन सवार 3 व्यक्ति प्रार्थी को पीछे से ओव्हर टेक करते हुए उसकी दोपहिया वाहन को ठोकर मारकर आगे बढ़ गए, जिससे प्रार्थी रोड में गिर गया।
प्रार्थी के गीरते ही उक्त दोपहिया वाहन में सवार 3 व्यक्तियों में से 2 व्यक्ति प्रार्थी के पास आकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पास से रूपये से भरा बैग छिनने लगे। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने अपने पास रखे ब्लेड से प्रार्थी पर वारकर उसके पास रखे पैसे के बैग को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 435/23 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आपको बता दें कि पुलिस लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी करने में जुटी हुई थी। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपियांे द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में जानकारी एकत्र किया। पुलिस को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि टिकरापारा निवासी ऋतिक केसवानी जो पूर्व में भी लूट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका था, इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ऋतिक केसवानी की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी अनुप विश्वास एवं समीर उर्फ मुख्तार खान के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर पुलिस घटना में संलिप्त आरोपी अनुप विश्वास एवं समीर उर्फ मुख्तार खान को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण-
01. ऋतिक केसवानी पिता चंद्रभान केसवानी उम्र 23 साल निवासी म.नं. आर.-138 आर.डी.ए कॉलोनी बोरिया खुर्द थाना टिकरापारा रायपुर,
02. अनूप विश्वास पिता स्व. बसंत विश्वास उम्र 20 साल निवासी दुर्गा विहार डूंडा थाना टिकरापारा रायपुर,
03. समीर उर्फ मुख्तार खान पिता अब्दुल गफ्फार खान उम्र 25 साल निवासी म.नं. 363 मुस्लिम हाल के पास संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 14,700 रूपये, टिफिन बॉक्स, बैग एवं एजेंसी प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/एनजी/1923 जब्तकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।