रायपुर । सीबीएससी फार ईस्ट ज़ोन टेनिस चैम्पियंशिप जो 3 से 5 नवम्बर को विकाश ग्रुप द्वारा संचालित रुंगटा इंटरनेशनल स्कूल नंदनवन आयोजित किया जा रहा है । आज बॉयज 17,एवम 19 के मैच रुंगटा इंटरनेशनल स्कूल में एवम गर्ल्स के मैच मायाराम सुरजन गर्ल्स स्कूल चौबे कॉलोनी में खेले गए जिसके दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार है
बॉयज अंडर 19 के क्वार्टर फाइनल के परिणाम इस प्रकार है विवेकानंद केवी स्कूल गोलाघाट ने डीपीएस नुमलीघाट को 2-1से,साईं इंटरनेशनल स्कूल भुबनेश्वर ने एकेडमी वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा को 2-0 से , भवन्स आरके सारडा रायपुर ने केआईआईटी इंटरनेशनल स्कूल से वॉक ओवर ,एवम फैकल्टी सीनियर सेकंडरी स्कूल कामरूप ने डीपीएस कलिंगा को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे।
बता दे अंडर19 गर्ल्स लीग मैच में भवन्स आरके सारडा टूर्नामेंट की विजेता बनी वही दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः डीपीएस रायपुर एवम साई इंटरनेशनल भुबनेश्वर की गर्ल्स टीम रही।
अंडर 17 गर्ल्स के सेमीफाइनल के परिणाम इस प्रकार रहे
केआईआईटी इंटरनेशनल स्कूल भुबनेश्वर ने एमवीएम पब्लिक स्कूल गुवाहाटी को 2-0से,एवम न्यू टाऊन स्कूल कोलकाता ने डीपीएस दुर्ग को 2-0से हराकर फायनल में प्रवेश
इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अंडर17 बॉयज का सेमीफाइनल द्रोणाचार्य स्कूल रायपुर ने होली हार्ट्स रायपुर को 2-0 से हराकर फायनल में प्रवेश किया वही दूसरा सेमीफाइनल में डीपीएस कलिंगा एवम टेक्नो इंडिया पब्लिक स्कूल हुगली के मध्य खेला जा रहा है रविवार को स्पर्धा के फायनल मुकाबले रुंगटा इंटरनेशनल स्कूल में खेले जाएंगे एवम विजेताओं को पुरस्कृत मुख्य अतिथि के रूप में के श्रीनिवासन रीजनल ऑफिसर सीबीएससी भुबनेश्वर करेंगे । निर्णायक के रूप में लुकेश नेताम, अर्जुन कुमार ,मिली चुग ,अजय तांडी ने कार्य किया वही मायाराम सुरजन स्कूल में संजय शुक्ल ,ज्योति सिंह,रोहन मंडल एवम प्रेमलाल निर्णायक रहे