World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गये हैं. हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी. पुणे में खेले गए इस मैच में उनके टखने में चोट लगी थी. इसके बाद वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे. हार्दिक पांड्या के बाहर होते ही एक खिलाड़ी की किस्मत अचानक से खुल गई है.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs SL, world cup 2023 : टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य, विराट-गिल और अय्यर खेली अर्धशतकीय पारी
वर्ल्ड कप से हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को उनके रिप्लेस्मेंट के तौर पर शामिल किया गया है. वहीं हार्दिक टीम इंडिया में उपकप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट हार्दिक की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान बना सकती है.
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट
World Cup 2023 हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, “इस फैक्ट को पचाना काफी कठिन है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर मैच की हर गेंद पर उनको चियर करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। ये टीम काफी खास है और मुझे विश्वास है कि हम सभी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे।”